IPL 2020: MS Dhoni lead CSK suspend practice sessions due to Coronavirus. Chennai Super Kings practice sessions will stand suspended from Saturday in view of the novel coronavirus pandemic, it was announced here on Friday. The three-time IPL champions had commenced training from March 2 at the M A Chidambaram Stadium with captain Mahendra Singh Dhoni, Suresh Raina and Ambati Rayudu getting down to work.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीम का अभ्यास सत्र शनिवार से निलंबित रहेगा...तीन बार की आईपीएल चैम्पियन ने दो मार्च से एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू की थी जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और अम्बाती रायुडू ने अभ्यास शुरू कर दिया था...तमिलनाडु क्रिकेट संघ सचिव आर एस रामास्वामी ने कहा,कोविड-19 से उत्पन्न हुए हालात को देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले अभ्यास सत्र 14 मार्च से निलंबित रहेंगे...
#IPL2020 #CSK #MSDhoni #Coronavirus